
सात साल बाद फिर नियुक्त किए गए 24 कंपनी कमांडर

Ranchi : सात साल बाद फिर नियुक्त किए गए 24 कंपनी कमांडर. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश जारी किया गया है. गृह रक्षा वाहिनी में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जनजाति श्रेणी में अभ्यर्थी की तुलना में रिक्तियां नहीं होने के कारण पिछड़ा वर्ग के चार व अनुसूचित जनजाति के चार यानी कुल आठ कंपनी कमांडर को उनके समतुल्य दारोगा के पद पर रांची जिला बल में स्थानांतरित कर दिया गया है. इनमें अमित कुमार, प्रमोद कुमार, रामजी कुमार, अंजीम अंसारी, सुमन तिग्गा, चमरा मिंज, प्रभात कच्छप और असित लकड़ा शामिल है, जैसे ही गृह रक्षा वाहिनी में उनकी श्रेणी में पद रिक्त होगा, ये अपने पैतृक विभाग में वापस हो जाएंगे. यह गृह विभाग के आदेश के आलोक में किया गया है. इसे भी पढ़ें -अलविदा">https://lagatar.in/milka-singhs-funeral/91994/">अलविदा